बागपत में वृद्ध की मौत के बाद परिजनों का भाजपा जिलामंत्री के घर के बाहर शव रखकर हंगामा
।रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।बागपत। जनपद में एक वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई जिसके बाद गुस्सा आए परिजनों ने बागपत के जिला मंत्री के आवास पर बुजुर्ग का शल रख कर हंगामा किया और आरोप लगाया कि बीजेपी के जिला मंत्री सतपाल उपाध्याय पर 8 लाख कमेटी के बकाया है जो उसने वापस नहीं किया जिसके चलते बुजुर्ग का उपचार नहीं उसकी मौत हो गई जिसके बाद हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दियापूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां वृद्ध हीरा(60) की उपचार के अभाव में मौत हो गई वृद्ध की मौत से गुस्साए परिजनों ने जिला मंत्री सतपाल उपाध्याय के आवास पर शव रखकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और 4घंटा तक परिजनों को समझने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस के आश्वासन पर पीड़ित परिवार वृद्ध केशव को लेकर वहां से लौट गए मृतक हीरा के बेटे सोनू ने बताया कि सतपाल उपाध्याय पर कमेटी के 8 लाख रुपए बकाया थे जब उनसे मांगे जाते थे वह सिर्फ आश्वासन देते थे कभी भी पैसे नहीं लौट आए जिससे उनके पिता बीमार पड़े और बीमारी के चलते उनका देहांत हो गया।शहर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है मामले की जांच की जा रही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी*
Post Comment