महिलाओं के धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस की खुली आंखे,छेड़छाड़ के आरोपी के विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241016-WA0130-1-1024x576.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-27-at-7.22.40-PM-1024x576.jpeg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/, फर्रुखाबाद
बीते दिन 26 अक्टूबर को नगर के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने कोतवाली कायमगंज पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी राकेश अग्रवाल ने उसके घर के बाहर आवाज लगाकर उसकी 9 वर्षीय नाबालिक बेटी को बुला लिया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करते हुए उसके नाजुक तथा गुप्तांगों को छुआ। भयभीत बेटी ने घटना की जानकारी घर जाकर दी। हम लोगों ने मामले की शिकायत लिखित रूप से कोतवाली पुलिस को देखकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी। लेकिन पुलिस ने इतने गंभीर प्रकरण को भी हल्के में लेते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज तक नहीं की। न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार की महिलाए अपने वार्ड की महिला सभासद के साथ हाथों में स्लोगन लिखी पट्टीकायें लेकर कोतवाली गेट पर पहुंच गई। उनकी पट्टीकाओं पर लिखा था मुझे न्याय दो छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द कार्रवाही करो। नहीं मिला न्याय तो पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा। महिलाओं का धरना प्रदर्शन कोतवाली गेट के सामने काफी देर तक चलता रहा। जिस समय महिलाएं न्याय के लिए गेट पर धरना प्रदर्शन कर रही थी उस समय व्यस्त मार्ग पर आने जाने वालों की वहां रूकने से काफी भीड़ जमा हो गई। महिलाओं के धरना प्रदर्शन की जानकारी पूरे नगर में तेजी से फैल गई। हर जगह पुलिस की निष्क्रियता पर सवालिया निशान लगाते हुए लोग आलोचना करने लगे। किसी तरह इस प्रकरण की जानकारी सक्षम अधिकारियों को हो गई। शायद उन्हीं के दबाव में और निर्देश पर पीड़ित किशोरी की मां द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद जल्द गिरफ्तारी तथा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद महिलाओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
Post Comment