डीएम के सख्त आदेश के बाद भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, राजस्व विभाग बनी मूकदर्शक
डीएम के सख्त आदेश के बाद भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, राजस्व विभाग बनी मूकदर्शक
ईस्ट इंडिया टाइम्स /ब्यूरो चीफ मेराज अहमद
बहराइच जिधर देखो उधर जेसीबी मशीनों व, मोटरोला मशीन से हो रहा है अवैध मिट्टी खनन इस खुलेआम हो रहे खेल को अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा जान बूझकर की जा रही अनदेखी से संलिप्तता हो रही उजागर। फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर, बसन्ता, पुरवा ,बेदौरा, शाहबापुर रुकनापुर ,सरैया, शेरपुरवा, बौडी थाना क्षेत्र के नंदवाल अल्लीपुर नाथूपुर भदवानी हेमनपुर मरवट अमवा तेतारपुर केदही जिहुरा माफी कनेरा साई गांव धर्मापुर,जरवल थाना क्षेत्र के कटका,गौर ,बहराईचा,रेवालिया एमा जमापुर ,सुंसी ,हरवा टांड़,कुरसंडा,पियारेपुर ,नयेपुरवा हाता ,पुरैनी ,सखौता बेलनापारा ,जालापुर गंडारा,हिसामपुर ,पचंभा,आदि स्थानों पर रात के अंधेरे में चल रहा अवैध मिट्टी के खनन का काला कारोबार,खनन माफिया रात के 9 बजे से सुबह 5 बजे तक करते हैं अवैध मिट्टी का खनन।सवाल उठ रहा है लगातार कार्रवाई के बाद भी क्यों नहीं थम रहा अवैध मिट्टी का खनन ट्रैक्टर ट्राली मोटरोला मशीन लगाकर मिट्टी का खनन किया जा रहा है बिना परमिशन व बिना राजस्व चुकाऐ मिट्टी का खनन किया जा रहा है जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कहीं ना कहीं शासन प्रशासन के जो निर्देश हैं उसका भी अवहेलना हो रही है किस शासन प्रशासन ने साफ तौर पर खनन कारोबार पर रोकने की हिदायत दी है लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है लिहाजा खनन के कारोबारी लगातार उपजाऊ भूमि की मिट्टी निकाल कर खनन कर रहे हैं और इसका असर खेती में जो पैदावार है उस पर पड़ता है किसान भी कहीं ना कहीं इस मिट्टी खनन से बहुत परेशान हैं
Post Comment