×

प्रकृति की धनोहर हरियाली उजाड़ने में लगे लकड़ी माफिया, लकड़ी माफिया को नहीं है किसी का भी भय ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद कम्पिल क्षेत्र के गांव मेदपुर के पास स्थित एच पी गोदाम के पीछे लकड़ी माफियाओ ने कई हरे आम के पेड़ काट दिये। जब प्रशासन ही सुस्त है तो कोई भी माफिया हो वह तो राज करेगा ही। वन विभाग की महरबानी के चलते अब तो खुले आम प्रतिबंधित पेड़ काटे जा रहें है। सोचने की बात है कि लकड़ी माफिताओं पर वन विभाग अंकुश क्यू नहीं लगा पा रहा है। दिन हो या रात लकड़ी माफिया प्रकृति की धनोहर हरियाली को उजाड़ने में लगे हैं। वही पकडे जाने पर मामूली ज़ुर्माना लगाकर वन विभाग खाना पूरी कर लेता है। दिन दहाड़े आम के काटे जा रहें पेड़ है पेड़ अब तो लकड़ी माफियाओ को किसी का भी भय नहीं रह गया है। अगर ऐसी ही लकड़ी माफिया हरियाली को उजाड़ते रहें तो एक दिन काफ़ी मुसीवतों का सामना करना पड़ेगा।

Previous post

पाइपलाइन पढ़ने से गलियां सड़के हुई बदहाल, नहीं हो रहीं है सही, आम जनमानस हुआ परेशान ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

Next post

आंदोलनकारी ने आहुति देकर उत्तराखंड वासियों को उत्तराखंड राज्य तोहफा दिया -सांसद अजय भट्ट भोले

Post Comment

You May Have Missed