खैराफार्म में निकला अजगर किसानों में मचा हड़कंप
रेस्क्यू कर अजगर को पकडा वन विभाग को सोपा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बेरिया रोड स्थित ग्राम शिवपुरी बद्रीपुर में खेड़ा फार्म में लगभग 10 फीट लंबा अजगर खेत में निकल आया जिसको लेकर किसानों में हड़कंप मच गया। किसानों ने अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चलाया गया लेकिन पकड़ने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसको लेकर उन्होंने मुख्तार को बुलाया फिर अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया उसके बाद कड़ी मस्कत के बाद अजगर को पकड़ा गया। खेरा फार्म स्वामी सुरेंद्र पाल सिंह खैरा ने अजगर की निकालने की सूचना वन विभाग को दी थी जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर समय पर नहीं पहुंच पाई उन्होंने मजबूर होकर मुख्तियार को बुलाकर अजगर को पकड़वाया गया। मुख्तार अजगर को पड़कर अपने साथ ले गए हैं।इस मौके पर सुरेंद्र पाल सिंह खैरा करणवीर सिंह खेरा बख्तियार सिंह आदि लोग मौजूद थे।
Post Comment