×

पिकअप ब कार की भिड़ंत में प्रसिद्ध संत बब्बा गुरु सहित दो की मार्ग दुर्घटना में मौत, एक घायल।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद/राजेपुर।
पिकअप व कार की भिंडत में कार सबार संत बब्बा गुरु सहित तीन गंभीर रूप से घायल हो गये | उन्हें लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ बब्बा गुरु सहित दो को मृत घोषित कर दिया गया|
श्रीपंच दसनाम जूना अखाड़ा के महंत दतिया निवासी मनोज भारती बब्बा गुरु अपनी आल्टो कार से आ रहे थे| उसी दौरान थाना राजेपुर के ग्राम गाँधी के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से कार की जोरदार भिडंत हो गयी| जिससे कार के परखच्चे उड़ गये| जबकि पिकअप टक्कर लगने के बाद मौके पर ही पलट गयी| कार सबार संत बब्बा गुरु व अन्य दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया | जहाँ बब्बा गुरु के साथ ही उनके चालक मोती उर्फ रिंकू को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि घायल संत कृष्णा भारती का उपचार किया जा रह है | संत बब्बा भारती की मौत की खबर से लोहिया अस्पताल में भीड़ लग गयी| अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, थानाध्यक्ष राजेपुर रणविजय सिंह लोहिया अस्पताल पंहुचेल संत बब्बा गुरु के एक शिष्य नें बताया कि बब्बा गुरु कामख्या जा रहे थे|

Previous post

बंगाल: कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 3 डिब्बे पटरी से उतरे, हवा में लटकी बोगी, 15 लोगों की मौत 60 से ज्यादा लोग घायल

Next post

समाजवादी जन चेतना साइकिल यात्रा भारी जोश के साथ हुई शुरू

Post Comment

You May Have Missed