×

चीनी मिल जल्द चालू करने की किसानों ने की मांग, धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी

रिपोर्ट राजू सहगल

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में किसानों ने चीनी मिल को जल्द चालू करने की मांग करते हुए मांग पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। पूर्व दर्जा राज्य राज्य मंत्री डॉ गणेश उपाध्याय के नेतृत्व में तमाम किसान किच्छा चीनी मिल पहुंचे। किसानों ने चीनी मिल कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए 15 नवंबर से चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। किसानों ने अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया से वार्ता कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने कहा कि उधम सिंह नगर जिले तथा आसपास की सभी चीनी मिल समय पर चालू हो गई है, लेकिन किच्छा चीनी मिल चालू नहीं होने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना था कि खेत में खड़ी गन्ने की फसल खराब हो रही है तथा गन्ने की कटाई ना होने से समय पर धान की बुवाई भी नहीं हो पाएगी। अधिशासी निदेशक से वार्ता के बाद किसानों ने 20 नवंबर तक चीनी मिल को चालू करने की मांग रखी। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं कांग्रेसी नेता गणेश उपाध्याय ने कहा कि अगर 20 नवंबर तक पेराई सत्र चालू नहीं हुआ तो 21 नवंबर को किसानों द्वारा किच्छा चीनी मिल में जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि पेराई सत्र चालू करने को लेकर किच्छा चीनी मिल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा 16 – 17 नवंबर को ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 20 से 22 नवंबर के बीच विधि विधान से चीनी मिल के पेराई सत्र को शुरू कर दिया जाएगा ।

Post Comment

You May Have Missed