कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित हुए 51 समाजसेवी
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी बीएल कबीर पंथी की जन्म जयंती पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय फाउंडेशन के द्वारा सत्यनाम सदन कबीर नगर में आयोजित नारी सशक्तिकरण एवं कर्म योगी सम्मान समारोह में 51 लोगों को गले में पीत पट्टिका एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर कर्म योगी सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष जया शर्मा की अध्यक्षता में हुए आयोजन के संयोजक राष्ट्रीय महामंत्री भगवानदास शंखवार रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमित तिवारी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय फाउंडेशन अपने पूर्वजों के बताएं मार्ग पर चलकर सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाजसेवियों को सम्मानित करके समाज को एक नई दिशा देने का काम कर रहा है। इस अवसर पर सम्मानित हुए लोगों में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य डॉ सहदेव सिंह चैहान, प्रधानाचार्य करतार सिंह यादव, प्रधानाचार्य विमल यादव, प्रधानाचार्य अमरदीप शर्मा, शिक्षक अनिल बघेल ,आदर्श शिक्षिका मूवी शर्मा, पंकज यादव, नीता पांडेय, डा दुर्गेश यादव, रेखा जाटव, समाज सेवी असलम भोला, संयुक्त परिवार से राजेश दुबे, नारायण दिव्यंग सेवा समिति के अध्यक्ष दिलीप प्रजापति, केशव देव शंखवार, धर्मेंद्र जैन रॉकी, चूड़ी व्यवसाई अमित माहौर, रविकांत शंखवार, पार्षद मनोज शंखवार, पूर्व पार्षद हेत सिंह शंखवार, पार्षद प्रतिनिधि गेंदालाल राठौर, रामकुमार शंखवार, शांतिदास शंखवार आदि शामिल हैं। इस मौके पर राम लखन शंखवार, पंकज शंखवार, चंद्रकांता शंखवार, रीना शंखवार आदि उपस्थित रहे।
Post Comment