एसडीम ने ई रिक्शा चालको को निर्धारित रूठ पर चलाने के निर्देश दिए
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने टैंपा एवं ई रिक्शा चालकों की बैठक कर निर्धारित रूट पर संचालित करने के निर्देश दिए।
एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने ई-रिक्शा व टेंपो चालकों को यूनियन बनाने और किन मार्गों पर कितने-कितने वाहन संचालित हो रहे हैं इसकी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ई रिक्शा व टेंपो चालकों को अगली बैठक में अपने पदाधिकारी को लाने और वाहनों की संख्या की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की जाएगी जिसमें ई-रिक्शा और टेंपो चालकों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। इस मौके पर ईओ मनोज दास,सुनील शर्मा,मनोज वाल्मीकि, सुभाष कुमार,रामदास,जगपाल सिंह,संजीव कौशिक आदि थे।
Post Comment