अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद स्तर पर हुआ सामूहिक योगाभ्यास
एस पी कुशवाहा जिला ब्यूरो चीफ देवरिया
दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पूरे जनपद में भव्य रूप से संपन्न हुआ । इस दिवस पर जनपद के समस्त तहसीलों, विकास खंडों सहित जगह-जगह सामूहिक योगभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद स्तर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम स्व0 रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट स्टेडियम में मुख्य अतिथि सदर सांसद शशांक मणि एवं शासन द्वारा इस कार्यक्रम के नामित नोडल अधकारी अजय कुमार शुक्ला व जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुआ। योगाभ्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को योग के कई आसनों का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर सदर सांसद ने कहा कि योगाभ्यास को हम सभी ऋषि, मुनियों से सीखा है। हमारी संस्कृति में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। योग जितना पौराणिक है, उतना ही आधुनिक है। नियमित योग शरीर को निरोग रखने के साथ ही साथ मस्तिष्क एवं इंद्रियों पर नियंत्रण रखने का भी साधन एवं माध्यम है। नोडल अधिकारी श्री शुक्ला ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन के लिए एक अनिवार्य पहलू है। इसे हम अपनाकर जहां स्वस्थ रह सकतें हैं। वहीं अपनी सांस्कृतिक पौराणिक एवं अध्यात्मिक विरासतों को आगे बढा सकतें हैं तथा योग को अपने दैनिकचर्या में शामिल करना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि योग दिवस एक महत्वपूर्ण दिवस है। आज दशम योग दिवस के अवसर पर जनपद के स्टेडियम के प्रांगण में योगाभ्यास कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया है। मा0 प्रधानमंत्री जी की दस वर्ष पूर्ण विश्व को एक अनुपम देन है कि एक स्वस्थ्य जीवन के लिए योग एक अभिन्न अंग है। योग को जीवन में आत्मसाध्य करने पर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य दोनो ही उत्तम होगा। योग का मतलब जुड़ना होता है। यह सबको जोडने का ताकत रखता है। समस्त जनमानस यदि जुड़ जायेगा तो समाज तथा देश की प्रगति होगी। मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का स्वप्न है कि उत्तर प्रदेश एक विकसित अर्थव्यवस्था बने। इसमें योग एक माध्यम बन सकता है। प्रार्थना से प्रारंभ होकर ग्रीवा चालन, स्कन्ध चालन, कटि चालन, घुटना चालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, दण्डासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्द्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशांक आसन, उत्तानमण्डूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, उत्तानपाद आसन, अर्द्ध हलासन, पवन मुक्तासन, सेतुबंधासन, शवासन, कपालभाति, नाड़ी सोधन, शीतली, भ्रामरी, ध्यान आदि क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। इसके साथ ही योग सत्र का समापन संकल्प एवं शान्ति पाठ के साथ हुआ। यत्येन्द्र विश्वकर्मा, पिन्टू लाल यादव, प्रीती सिंह, कंचन तिवारी, पूजा मद्देशिया आदि द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ प्रत्यूष पाण्डेय, सीआरओ जल राजन चौधरी, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, सीएमओ डा राजेश झा, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह डीपीओ कृष्णकान्त राय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीडीओ रविशंकर राय, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा विशाल चौधरी, व्यायाम शिक्षक संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण, प्रबुद्व जन आदि इस योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240621-WA0083-1024x568.jpg)
Post Comment