डीएम की अध्यक्षता में हुआ जिला स्वास्थ्य समिति बैठक का आयोजन।
मुनीश उपाध्याय।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241125-WA0044-1024x461.jpg)
बिजनौर :- जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज अपराह्न 03ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) बैठक आयोजित हुई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अंतर्गत प्राप्त अनुपालन आख्या की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने ब्लॉक वाइस डिलीवरी रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मंत्रा पोर्टल के अंतर्गत आधार वेरिफिकेशन को सही से करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने यूविन पोर्टल व एचएमआईएस पोर्टल की मैचिंग ठीक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी स्वास्थ्य केंद्र ऐसा न पाया जाए जहां गर्भवती महिलाएं भोजन से वंचित रहें। उन्होंने एमओआईसी को निर्देश दिये कि साप्ताहिक स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा के लिए निर्धारित प्रारूप बनाएं और नियमित रूप से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी करें।
उन्होंने सीसीपीएम को निर्देश दिए कि आशाओं का ससमय भुगतान कराना उनकी जिम्मेदारी है, इसलिए अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरती जाए, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का रूटीन टीकाकरण, बच्चों में कुपोषण की स्थिति की जांच आदि की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने सभी सीएचसी पीएचसी एवं सब सेंटर में सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिये।
उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन के मंशा के अनरूप स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ निःशुल्क रूप में पूर्ण गुणवत्ता के साथ जनसामान्य को प्राप्त हो और स्वास्थ्य मानकों के आधार पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होेंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनसामान्य को उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्य हैं।
बैठक के दौरान उन्होंने चिकित्सालयों में सभी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ एन्टी स्नेक के इंजेक्शन उपलब्धता, आशाओं का भुगतान, आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थी का भुगतान की समीक्षा सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अन्तर्गत जिले में संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह, के अलावा सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद थे।
Post Comment