कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा कंटेनर चालक घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: सामने से आ रहे डंपर चालक ने कंटेनर चालक को साइड नहीं दी। जिस कारण चालक को डिवाइडर नहीं दिखाईं दिया और कंटेनर अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग रेलवे क्रॉसिंग स्थित सड़क पर बने डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया और बड़ा होने से टल गया।घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। हादसे के वक्त चालक विट्टन घायल हो गया।बुधवार सुबह समय करीब साढ़े चार बजे संभल जिले के गांव गढ़ी बिचौला उत्तर प्रदेश निवासी विट्टन 40 वर्षीय पुत्र फरमूद खा पेपर रोलो से लदे कंटेनर को लेकर नोएडा के सूरजपुर में स्थित दादरी से बाजपुर के बन्नाखेड़ा स्थित पॉलीफ्लेक्स फैक्ट्री में कंटेनर में लदे पेपर रोलो को छोड़ने के लिए आ रहा था।सामने से आ रहे डंपर चालक ने कंटेनर चालक को साइड नहीं दी। जिस कारण चालक को डिवाइडर नहीं दिखाईं दिया और कंटेनर अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग रेलवे क्रॉसिंग स्थित सड़क किनारे बने डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया। जिसमें कंटेनर को लाखों रुपए का नुकसान हुआ।
Post Comment