×

उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष स. सुखदेव सिंह नामधारी बोले:उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री बनाने को संकल्पबध्द

नामधारी फार्म पर आयोजित हुआ सिख संगत दर्शन कार्यक्रम

रिपोर्टर:; आमिर हुसैन
लोकेशन: बाजपुर

बाजपुर 28 नवम्बर- उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता स. सुखदेव सिंह नामधारी के ग्राम ताली स्थित फार्म हाऊस पर सिख संगत दर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें वक्ताओं ने सिख समाज की एकजुटता पर बल दिया। नामधारी ने मोदी व धामी सरकार द्वारा सिख समाज हितार्थ किये गये कार्यों को विस्तार से रखते हुए कहा कि बाल दिवस, श्री गुरू तेग बहादुर जी का चार सौ साला पर्व, श्री गुरू गोविन्द सिंह जी का 350 वां प्रकाश पर्व पूरे देश में मनाया जाना, करतारपुर कोरिडोर खुलवाना, काठगोदाम से अमृतसर रेल संचालन मोदी सरकार की देन है। वहीं उत्तराखण्ड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिख मैरिज एक्ट लागू कर व रीठा साहिब को सीधी सड़क का निर्माण करवाकर सिख समाज का दिल जीता है। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में सूबे की भाजपा सरकार जीरो टाॅलरेंस की नीति पर लगातार कार्य कर रही है। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं और कार्याें का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सही तरीके से पहुँचे, इसे प्राथमिकता में रखकर धामी सरकार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री बनाने को संकल्पबध्द हैं। उन्होंने नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को समाज में नशे के खिलाफ तेजी से अभियान चलाने और ड्रग्स माफिया/तस्करों को जेल में डालने के निर्देश दिए हैं। श्री दशमेश गुरूद्वारा पटना फार्म के मुख्य सेवादार बाबा बलकार सिंह ने समाज की एकजुटता पर बल दिया। उन्होंने शस्त्र रखने और उनकी पूजा करने की बात कही। गदरपुर के पूर्व चेयरमैन सुरेश काम्बोज ने गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय द्वारा नशे के विरूध्द निकाली जा रही पदयात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले वह अपने साथ चलने वाले लोगों का नशा छुड़वाये, फिर पदयात्रा निकालें। उन्होंने गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय व पूर्व सांसद बलराज पासी पर लाशों पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया।

वाइट- सुखदेव सिंह नामधारी-पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बाजपुर

Post Comment

You May Have Missed