दुर्गा विहार कॉलोनी में सजाया गया बाबा खाटू श्याम का दरबार।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/धामपुर।
धर्म नगरी धामपुर में नगीना मार्ग स्थित दुर्गा विहार कॉलोनी में सजाए गए बाबा खाटू श्याम के 104 वे भव्य दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ ने भजनों एवं पारंपरिक जयकारों से कार्यक्रम स्थल को गुंजा दिया। इस मौके पर चांदपुर बिजनौर और नजीबाबाद से पधारे बाबा खाटू श्याम के भक्तों को जय जयकार के बीच सम्मानित भी किया गया। इस दौरान आयोजित विशाल भंडारे में भी नगर के विभिन्न भागों एवं आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कॉलोनी के श्री नवदुर्गा बाबा खाटू श्याम मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया। धर्म नगरी धामपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी कुंवर निहाल सिंह राजपूत एवं उनकी धर्मपत्नी शोभा रानी राजपूत के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान कुंवर अशोक कुमार सिंह राजपूत, लता रानी राजपूत, कुंवर अनिल कुमार सिंह राजपूत, रेनू रानी राजपूत ,कुंवर आशीष कुमार राजपूत, सुप्रिया रानी राजपूत, यशपाल सिंह राजपूत, चित्रा सिंह राजपूत, आदि रहे । जिन्होंने परिजनों सहित पूजन कार्यक्रम में सहभागिता की । जबकि अन्य यजमानों की भूमिका बिजनौर से पधारे सजल अग्रवाल ,बृजेश कौशिक ,चांदपुर से पधारे सचिन बंसल ,अभय मित्तल ,नीरज चौधरी ,हिमांशु गुप्ता ,तथा नजीबाबाद से पधारे विकास कुमार ,सुरेश चंद्र वशिष्ठ, सुधीर त्यागी ,विनोद यादव ,दलबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, संदीप वर्मा, आदि ने परिजनों सहित प्रदर्शित की । पूजन कार्यक्रम आचार्य पंडित राजेंद्र वशिष्ठ महाराज के संरक्षण में मंदिर के पुजारी पंडित अमित वशिष्ट एवं पंडित सुमित वशिष्ठ ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के बीच संपादित कराया इस मौके पर समाजसेवी संजीव त्रिवेदी एवं पूनम त्रिवेदी तथा आयुष त्रिवेदी के अलावा धार्मिक संस्था श्रीमद हनुमत सेवा समिति पंजीकृत के अध्यक्ष डॉक्टर अनुज कुमार वर्मा एवं रीना वर्मा गौरी वर्मा ध्रुव वर्मा भी उपस्थित रहे पूजन के उपरांत अनेक महिला श्रद्धालुओं ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियो एवं बाबा खाटू श्याम के दरबार से जुड़े पारंपरिक जयकारों से कार्यक्रम स्थल को गुंजा दिया कार्यक्रम में बाबा खाटू श्याम के दरबार को रंग-बिरंगे गुब्बारो से सजाया गया था तथा इत्र की बौछार से वातावरण सुगंधित बना रहा श्रद्धालुओं ने सामूहिक वंदना के अंतर्गत श्याम प्यारे की जय खाटू वाले की जय बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय भजन पर तालियो की सामूहिक गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल को गुंजा दिया कार्यक्रम में आयोजक परिवार के साथ ही बिजनौर चांदपुर और गाजियाबाद से पधारे बाबा खाटू श्याम दरबार के समर्पित एवं निष्ठावान सेवकों को जय जयकार के बीच सम्मानित किया गया बाबा को भोग लगाए जाने के बाद कुंवर निहाल सिंह राजपूत के समूचे परिवार की ओर से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम की सफलता में धर्म नगरी धामपुर की अग्रणी धार्मिक संस्था नवदुर्गा जागरण पार्टी के संस्थापक सरदार महेंद्र सिंह सलूजा आराधक एवं संचालक सरदार मनप्रीत सिंह बॉबी मां जगदंबा महिला संकीर्तन मंडल की महंत दिलीप रानी नीलम रानी दुर्गा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह चौहान सौभाग्यवती बाई दानी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पूनम चौहान समाजसेवी दीपेंद्र सिंह चौहान महावीर सिंह सैनी एवं मुन्नी देवी सैनी आदि सहित अनेक श्रद्धालु परिवारों का समर्पित योगदान रहा
Post Comment