पुलिस ने विभिन्न मामलों में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/चांदपुर।
पुलिस तथा थाना हल्दौर पुलिस ने विभिन्न मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला पतियावाड़ा निवासी मोहम्मद ग़ालिब पुत्र मोहम्मद गुलशन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया अज्ञात चोर वादी की वैगनार कर की बैटरी चोरी कर ली गई है। सूचना के आधार पर थाना चांदपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया मामले में चांदपुर पुलिस ने आरोपी फैजान पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला भटियारी सराय जामा मस्जिद थाना चांदपुर को चोरी की गई बैटरी सहित गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी ओर वादनी द्वारा हल्दौर थाने में तहरीर देकर अवगत कराया,
देवेंद्र पुत्र ऋषि कुमार निवासी ग्राम इनामपुरा थाना हल्दौर ने वादिनी को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया है। तथा शादी के लिए दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी दी है साथ ही आकाश कुमार पुत्र ऋषि कुमार निवासी ग्राम इनामपुरा थाना हल्दौर ने भी वादनी को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना हल्दौर में मुकदमा दर्ज कर लिया,थाना हल्दौर पुलिस ने मुकदमे में वांछित आरोपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया।शेष आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं ,पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
Post Comment