×

विधायक ने किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत / बडौत। बिनौली में रालोद के
छपरौली विधायक डा.अजय कुमार ने शनिवार को बिजवाड़ा व पोईस गांवों में विकास निधि द्वारा कराये गए
निर्माण कार्यो का विधिवत लोकार्पण किया।ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया।
रालोद छपरौली विधायक
क्षेत्र विकास निधि से पोईस गांव में 15.93 लाख की लागत से सीसी रोड व बिजवाड़ा गांव में 9.53 लाख की लागत से इंटरलाक टाइल्स से निर्माण कार्य कराया गया है। दोनों जगह विकास कार्यों का डा.अजय कुमार ने लोकार्पण किया।उन्होंने कहा क्षेत्र सर्वांगीण विकास कराना उनकी प्राथमिकता है।प्रदेश व केंद्र सरकार किसान, मजदूरों, श्रमिकों व आमजन के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही। जिनका पात्रों को लाभ मिले इसके इसके के लिए भी प्रयासरत हैं। उन्होने आपसी प्रेम, सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की। विकास कार्य कराने पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर इंद्रपाल प्रधान, शाहिद, इकबाल, विजय प्रधान, प्रवेंद्र तोमर, रामपाल तोमर, जयवीर सिंह, निर्भय सिंह, निखिल तोमर, संहसरपाल आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed