विधुत विभाग ने बिनौली गाँव में विशेष चैकिंग अभियान चलाकर 10 बकाया दारो के कनेक्शन काटे
रिपोर्ट सुदेश वर्मा।
बागपत /बडौत।
मुख्य अभिंयता विधुत के निर्देश में चलाऐ जा रहे विधुत बकाया बिल अभियान के तहत तहसील मुख्यालय के विधुत उपकेद्र बिनौली में विधुत विभाग के एसी केपी खान, एडीओं अमित सैनी,जेई महेश शर्मा,लाईन मैन धनपाल, मोहन, विपिन मीटर रीडर शिवम कौशिक, सहाब सिंह , जुगन के साथ तलाब गढी में 10 विधुत बकाया दारो के विधुत कनेक्शन काटे तथा डेढ़ लाख की वसूली की गई विधुत विभाग की टीम का बिनौली मुख्य बजार में घेराव कर सभी दुकनदारो ने अपनी समस्या चैकिंग कर रहीं टीम को बताई की बजार से गुजर रही हाई टेंशन लाईन के नीचे जाल लगवाने तथा ईंगल पर लगी 11 हजारी विद्युत लाइन को हटवाने की मांग की है,शिकायत कर्ताओं में दिनेश कुमार, चंदपाल ,शाहीद सिदिकी ,प्रवीण सक्सेना ,राजू शर्मा , मनोज जैन,सचिन वर्मा, धनपाल जैन, लालू सक्सेना आदि दुकनदार शामिल रहे
Post Comment