महिला का एटीएम बदलकर निकाले ₹30 हज़ार रूपए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में क़ैद।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/चांदपुर।
नगर में दो युवकों ने एक महिला के एटीएम बदलकर 30 हज़ार रूपए निकले जाने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला सराय रफी फीना रोड थाना चांदपुर निवासी राजीव कुमार की पत्नी नीलम देवी का एटीएम बदलकर दो युवकों ने उनके बैंक अकाउंट से 30 हज़ार रुपए निकाल लिए हैं।दोनों आरोपी युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पीड़ित महिला ने घटना की सूचना थाना चांदपुर थाने में दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने धारा 318 4 भारतीय न्याय संहिता दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर स्थित सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल कर आरोपी युवकों के फोटो जारी करते हुए पहचान कराये जाने के लिए फोटो सहित सूचना जारी कर दी। आरोपियों के संबन्ध में सही सूचना देने वाले को उचित इनाम दिए जाने की घोषणा भी की गई है।
Post Comment