बिजवाडा गांव में रास्ते बदहाल ग्रामीण परेशान
पेयजल परियोजना पाइप
लाइन बिछाने के लिए उखाड़े गए रास्ते
रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ बडौत।
बिनौली के गांव बिजवाडा में पेयजल परियोजना की पाईप लाइन बिछाने के लिए रास्ते उखाड़े गए थे। एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी रास्ते दुरुस्त नही किए गए, रास्ते बदहाल होने से ग्रामीणों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
बिजवाडा गांव में वर्षों से बंद पड़ी पेयजल परियोजना को चालू कराने के लिए जल निगम द्वारा पिछले वर्ष नई पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया गया था। जिसके लिए गांव में मुख्य रास्ते सहित गली मोहल्लों के रास्तों को भी उखड़ा गया था। ठेकेदार ने पाईप लाईन बिछाकर रास्तों को दुरुस्त किए बिना ही छोड़ दिया है। जिससे जगह जगह गड्ढे, जलभराव व कीचड़ होने से ग्रामीणों को आने जाने में तमाम परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान, सचिव व स्थानीय ब्लाक अधिकारियों को बार बार लिखित व मौखिक अवगत कराया जा रहा है। फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने अब सीएम पोर्टल पर ट्वीट कर शिकायत की है। ग्राम प्रधान शिवानी देवी का कहना है कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
Post Comment