×

सिपाही पर लगे 15 हजार का घूस लेने का आरोप,

ईस्ट इंडिया टाइम्स/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक को बदनाम करने में जुटी फखरपुर पुलिस योगी सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी पुलिसकर्मी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अपनी पुलिस की कर कुशलता लाख दावा करते हैं लेकिन आए दिन किसी न किसी पुलिस कर्मी की करतूत जग जाहिर हो जाती है जिसे डीजीपी साहब के सारे दावे बेमानी साबित हो जाते हैं ताजा मामला।फखरपुर थाना का है यहां के सिपाही अंजनी त्रिपाठी वर्दी का रौब दिखाकर करते हैं अवैध वसूली आदर्श वर्मा अवधेश वर्मा रामकुमार भास्कर ने बताया मिट्टी खदान का हम लोग काम करते हैं दिनांक 21/6/24 को ग्राम पंचायत भिलोरा बसंन्ती के पास मिट्टी खोदने के लिए परमिशन लिए थे इसके बावजूद भी फखरपुर थाने के पुलिस अंजनी त्रिपाठी अपने साथ एक सिपाही और दरोगा के साथ मौके पर पहुंचे और गाली देना शुरू कर दिया आदर्श कुमार वर्मा ने बताया मिट्टी खोदने का परमिशन लिया हूं इसके बाद भी कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं हुए और धमका कर 25 हजार का डिमांड किया धमकी देकर अवधेश वर्मा से 15 हजार रुपए सिपाही अंजनी त्रिपाठी ने लिया है अब आखिर देखना यह है कि लेडी सिंघम के नाम से जानने वाली बहराइच पुलिस कप्तान क्या कार्यवाही करती है

Post Comment

You May Have Missed