आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार चौबे का सहायक आयुक्त पद पर हुआ प्रमोशन
रिपोर्टर सुधीर कुमार
कायमगंज / फर्रुखाबाद
कहा जाता है कि मेहनत ईमानदारी और पूरी निष्ठा से काम करने का शिला एक न एक दिन उस व्यक्ति को जरूर मिलता है – जो अपने कर्तव्य को सही ढंग से समझ कर पालन करता है । शायद यह कहावत आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार चौबे के संबंध में पूरी तरह सही साबित हुई । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी प्रमोशन सूची के अनुसार श्री चौबे को निरीक्षक पद से प्रमोशन देते हुए सहायक आयुक्त पद पर आसीन होने का मौका दिया गया है । सबसे बड़ी बात तो यह रही कि श्री चौबे कायमगंज में ही लंबे समय से आबकारी निरीक्षक पद पर ड्यूटी कर रहे थे और उन्हें प्रमोशन देकर यही सहायक आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है । आदेश प्राप्त होने के बाद उन्होंने अपनी नई तैनाती सहायक आयुक्त पद का आज ही कार्यभार भी ग्रहण कर लिया । उनका दूसरे स्थान पर तैनाती का आदेश आने तक वे यहीं कायमगंज में ही सहायक आयुक्त का कार्य देखेंगे । उनकी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके स्टाफ ने उन्हें बैच लगाकर शुभकामनाएं दी हैं l आबकारी सहायक आयुक्त बने राजेश कुमार चौबे ने सभी स्टाफ को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वे जब तक यहां कायमगंज में रहेंगे और इसके बाद अपने सेवा काल में जहां भी ड्यूटी करेंगे हर जगह अपने दायित्व निर्वाह के लिए सदैव व्यावहारिक रूप से तत्पर रहेंगेl
Post Comment