×

उधम सिंह नगर के खिलाड़ियों का रहा बेहतरीन प्रदर्शन: मिंटू सैनी

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के कराटे कोच सेंसई मिंटू कुमार सैनी ने बताया कि उत्तराखंड के देव नगरी ऋषिकेश में एक दिसंबर को उत्तराखंड कराटे अकादमी द्वारा तीसरा गढ़वाल कप कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।जिसमें 320 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया,
उधम सिंह नगर सात खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें बालिका वर्ग में दर्शिता शर्मा ने कुमिते में स्वर्ण पदक व काता में रजत पदक प्राप्त किया, वहीं बालक वर्ग में प्रद्युमन नेगी, चित्रांस त्रिपाठी काता व कुमिते में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, नैतिक राजपूत, दिव्यांश शर्मा ने कुमिते में स्वर्ण पदक प्राप्त किया व अंश भारती, देव त्रिपाठी ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया ।खिलाड़ियों के वापिस आने पर पूर्व कैप्टन भोपाल सिंह बोहरा, शशिकांत शर्मा नें सभी खिलाड़ियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और मेडल व सर्टिफ़िकेट दे कर सम्मानित किया और कहा कि कराटे हमारे देश की सभी कलाओं में से एक बेहतरीन कला है जिसे हर किसी को सिखना चाहिए जिससे हम विषम परिस्थितियों में अपनी व अपनों की रक्षा कर सकें साथ ही इसे हम कैरियर के रूप में ले सकते हैं सभी खिलाड़ीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर सेंसई मिंटू सैनी,डॉ. रिचा शर्मा, सान्त्वना श्रीवास्तव, प्रियंका नेगी, साकेत शर्मा, मुद्रिका शर्मा, अंशिका ओझा, बहुत से अभिभावकगण मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed