जिला जज ने न्यायालय परिसर के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241205-WA0040-767x1024.jpg)
बागपत।
जिला जज संजय कुमार मलिक ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को सुरक्षा को लेकर सख्त हिदायत दी। जिला जज संजय कुमार मलिक ने न्यायालय परिसर में लगे कैमरे चेक कराए और सभी कैमरों को सुचारू रूप से चलाय जाने को लेकर कोर्ट परिसर के कर्मचारियों को निर्देशित किया वहीं उन्होंने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ सफाई व्यवस्था का भी जायज है लिया और किसी भी स्थान पर गंदगी ना फैलने देने को लेकर निर्देशित किया उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी वहीं उन्होंने न्यायालय परिसर के चौकी प्रभारी से बातचीत की और पुलिसकर्मियों की तैनाती में बढ़ोतरी कराए जाने को लेकर निर्देशित किया। इस मौके पर जिला जज संजय कुमार मलिक न्यायाधीश राहुल कुमार, न्यायाधीश शिवकुमार मौजूद रहे।
Post Comment