×

बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षा के खिलाफ कांग्रेसियों ने फूंकाशिक्षा मंत्री का पुतला

बाजपुर/काशीपुर/उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षा के खिलाफ कांग्रेसियों ने मंत्री डॉ धन सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन किया का पुतला दहन किया।
रविवार को ग्राम फिरोजपुर के ग्रामीणों ने युवा नेता शिवलाल के कार्यलाय पर प्रदर्शन किया तथा मंत्री का पुतला भी दहन किया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा ने कहा कि डॉण् धन सिंह रावत जैसा हठधर्मी व्यक्ति उन्होंने आज तक नहीं देखा। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह ने जब देहरादून में डॉण् धन सिंह रावत के खिलाफ धरने का आयोजन किया तो उनके इशारे पर पुलिस ने सबको हिरासत में ले लिया। भीम आर्मी के नेता आकाश जाटव ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य का स्तर दिन प्रतिदिन गिर रहा है। आम जनमानस को सरकारी अस्पतालों में धक्के खाने पड़ रहे हैं तथा मजबूर होकर ईलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। कहा कि यदि हरिद्वार की बात करें तो जिला चिकित्सा में जहां 8 डॉक्टर ओपीडी में बैठते थे वहां अब सिर्फ एक डाॅक्टर तैनात है। कई बार मंत्री से मिलने की कोशिश की परंतु मंत्री जी किसी की बात सुनना नहीं चाहते। एडवोकेट सचिन नाडिग कहा कि जनपद में स्वास्थ्य के साथ शिक्षा का स्तर भी नहीं है सरकारी स्कूलों की ईमारते गिरने को तैयार हैं। वहां शिक्षक नहीं है। सारी योजनाओं को ठिकाने लगाया जा रहा है। कागजों पर ही सारी योजनाएं चल रही हैं सरकार आंखें बंद करके बैठी है। इस दौरान प्रेमपाल सिंहए लक्की कुमारए बंटू कुमारए अरुण जाटवए सूरज कुमारए रविन्द्र कुमारए दीपांशु कुमारए विष्णु कुमारए राहुल कुमारए मनीषए लक्की कुमारए राम गोपालए अमन कुमारए राजकुमारए शिवलाल आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed