मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध फैकल्टी ऑफ फार्मेसी में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का शिक्षाविद डॉ. बाबू सिंह यादव ने फीता काटकर उद्घाटन
ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी
फर्रुखाबाद।
मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध फैकल्टी ऑफ फार्मेसी में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का शिक्षाविद डॉ. बाबू सिंह यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। 9 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक चलने वाले इस फार्मेसी वीक के प्रथम दिन विभिन्न अवसरों पर हुई प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र छात्राओं को प्रति कुलाधिपति डॉ. अंचल सिंह ने पुरस्कृत किया। भोजपुर स्थित मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में सोमवार से फार्मेसी सप्ताह मनाया जा रहा है।
फार्मेसी फैकल्टी की डीन डॉ. बिन्दु राठौर ने बताया कि प्रथम दिन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. बाबू सिंह यादव दद्दू ने कहा कि फार्मेसी चिकित्सा क्षेत्र का महत्वपूर्ण अंग होता है, क्योंकि दवा बनाने का कार्य फार्मोसिस्ट ही करते हैं, अगर दवा ही सही नहीं बनेगी तो मरीज का सही उपचार कैसे होगा। कुलाधिपति डॉ. अनार सिंह ने कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पीता है वहीं दहाड़ता है। प्रति कुलाधिपति डॉ. अंचल सिंह ने कहा कि वे बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हम शीघ्र ही फार्मेसी विंग में एम.फार्मा की शिक्षा भी मिलने लगेगी, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम को चेयर पर्सन डॉ. अनीता यादव, कुलपति डॉ. रंगनाथ मिश्र, कुल सचिव रणजीत सिंह, फार्मेसी फैकल्टी की डीन डॉ. बिन्दु राठौर ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व प्रति कुलाधिपति डॉ. अंचल सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विवेक कुमार, रिंकेश कुमार, पुष्पेन्द्र बरदिया, दीप सिंह भदौरिया, हर्षवर्द्धन, विशाल सिंह परिहार, मेघा निगम, वीरेन्द्र सिंह, वैभव सिंह, अनीस कुमार, सचिन डांगी, सूर्यनारायण शुक्ला आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुमित कुमार ने किया
Post Comment