×

जन समस्याओं को लेकर ब्लाक में नारेबाजी के साथ भाकियू का जोरदार प्रदर्शन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
जन समस्याओं को लेकर ब्लाक में भाकियू ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के दर्जनों पदाधिकारी ब्लाक कार्यालय पहुंचे। जहां परिसर में दरी बिछाकर बैठ गए और समस्याआंे को लेकर धरना प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने कहा कि जनपद में आवारा पशू किसानों की गेहूं की फसल बरबाद कर रहे है। पशुओ को गौशाला में भिजवाया जाए। उन्होंने कहा जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी परेशान होना पड़ रह है। महीनो लग जाते है लेकिन प्रमाण पत्र नहीं बन पाता। उन्होंने शासनादेश के अनुसार समय सीमा में प्रमाण पत्र बनवाए जाए। किसान नेताओं ने कहा कि फर्रुखाबाद से नवाबगंज होते हुए आगरा के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जाए। इससे नवाबगंज क्षेत्रवासियों को असुबिधा न हो। शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम खुड़ना में जमीन को कब्रिस्तान में दर्ज कराया जाए। वहां शव दफन किए जाते है। उन्होंने कहा कि रायपुर गांव में पानी की टंकी के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी जिसमें सड़के खोद दी गई है। उन सड़कों की मरम्मत की जाए। जनपद के सभी अंडरपास को सही कराया जाए। किसान नेताओं ने कहा कि बखतेरापुर में रूपलाल की खेत का मामला एसडीएम कोर्ट बिचाराधीन है लेकिन उस जगह पर कुछ लोग मकान व नल की बोरिंग करा रहे है। उन्हें रोका जाए। इधर प्रदर्शन की जानकारी पर तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर मौके पर पहुंचे। जहां किसानों की समस्याए सुनी। किसान नेताओं ने सात सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को संबोधित तहसीलदार को सौपा। ज्ञापन के दौरान जिलाध्यक्ष दीपू राठौर, बबली, फाजिल खां, अशफर अहमद खां, अली कायम खां, नाजिमुद्दीन, तहसीन, इजहाररुद्दीन, माहिर खां, महमूद खां समेत काफी संख्या में महिलाए भी मौजूद रही।

Post Comment

You May Have Missed