किड्स कार्नर स्कूल के बच्चों ने परियोजनाएं प्रस्तुत कर मारी बाजी
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद। भारत सरकार द्वारा युवा एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से छात्रों को विज्ञान की जानकारी देने के लिए जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने दस परियोजनाएं प्रस्तुत की। जिसमें स्मार्ट हेलमेट की सराहना की। कालेज को जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
किड्स कार्नर के छात्रों द्वारा तैयार किया गया प्रोजेक्ट स्मार्ट हेलमेट का उद्देश्य आज के समय में सड़क दुर्घटना में होने वाली वृद्धि की समस्या को कम करने का प्रयास था। इसका मंडल स्तरीय आयोजन डॉ. भीमराव यूनिवर्सिटी आगरा में किया गया। मंडल में भी किड्स कॉर्नर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त करके राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया है। किड्स कार्नर स्कूल की प्रतिभागियों भक्ति बंसल, लक्ष्मी यादव एवं अज़बा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने बच्चों को यह भी आश्वासन दिया कि वह आपके इस प्रोजेक्ट को पेटेंट कराने में सहयोग का करेगें। दैनिक जीवन में, निर्णायक मंडलों में आगरा विश्वविद्यालय एवम टेक्निकल कॉलेज के कई सम्मानित प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक थे। जिन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया। प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर, प्रिंसिपल रूपाली भटनागर, सीईओ विख्यात भटनागर ने छात्रों के साथ-साथ उनके गुरुओं विशाल सक्सेना, मनीष जैन के प्रयासों की सराहना की।
Post Comment