×

कूटरचित कागज तैयार कर जमीन का फर्जी बैनामा कराने वाले चार गिरफ्तार

सवा दो माह पूर्व कराया था बैनामा, विवेचना में हुआ मामला उजागर ।

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद। कूटरचित कागज तैयार कर बहुमूल्य जमीन का एक दो माह सात दिन पूर्व फर्जी बैनामा तैयार कराने वाले एक परिवार के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बैनामा कराई गई जमीन की कीमत लाखों रूपये बताई गई है।

थाना एका के गांव गदनपुर निवासी गंगाश्री पत्नी सूवेदार सिंह की बहुमूल्य जमीन का गांव के ही लोगो ने कूटरचित कागज तैयार कर तीन अक्टूबर 2024 को फर्जी बैनामा करा लिया था। जिसकी रिपोर्ट गंगाश्री ने थाना एका में धारा 420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना में बैनामा फर्जी पाया गया। विवेचना के दौरान पता चला कि अभियुक्तगणों द्वारा वादिया को बैनामा करायी गयी जमीन को पुनः कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अभियुक्ता श्रीमती ममता पत्नी संजय निवासी जलेसर एटा को बेच दी थी। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया नेतृव में सीओ जसराना एवं थाना प्रभारी जसराना शेर सिंह की टीम ने वांछित अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। मुखविर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर जमीन का फर्जी बैनामा कराने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों श्रीमती धनदेवी पत्नी स्व0 महावीर सिंह, डालचन्द पुत्र स्व0 महावीर सिंह, प्रमोद कुमार पुत्र स्व0 महावीर सिंह, सुमन बाबू पुत्र स्व0 महावीर सिंह निवासीगण गदनपुर थाना एका, हाल निवासी नगला धारू थाना अवागढ जनपद एटा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Post Comment

You May Have Missed