×

राजकीय इंटर कालेज में मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन किया गया।

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

यूपी
स्वार/ रामपुर: बुधवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज काशीपुर में मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विद्यालयों में मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिंह एवं नोडल अधिकारी डा0 सन्तोष के निर्देशन में किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों को जिले की मानसिक स्वास्थ्य टीम द्वारा मानसिक बीमारियों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय रामपुर में कार्यरत आशुतोष द्वारा राजकीय इंटर कालेज काशीपुर में विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया एवं विद्यार्थियों के बीच निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नफीस अहमद के साथ सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed