नगर निकाय चुनाव में आरक्षण साफ होते ही प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोक दी।
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241215-WA0005-576x1024.jpg)
उत्तराखंड
सुल्तानपुर पट्टी /उधमसिंह नगर: की सैकड़ों महिलाओं ने समाजसेवी साजिद हुसैन के आवास पर पहुंची ।
बाजपुर=सुल्तानपुर पट्टी प्रदेश में आरक्षण की लिस्ट साफ होने के बाद प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोक दी। बही नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी में सैकड़ों महिलाओं ने समाजसेवी साजिद हुसैन के निवास पर पहुंच कर राबिया बेगम पत्नी साजिद हुसैन को फूल मालाएं पहना कर राबिया बेगम को आने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया। साथ ही महिलाओं ने आने वाले नगर पंचायत चुनाव में राबिया बेगम के साथ मिल कर सामना करने का बीड़ा उठाया। जिस तरह समाजसेवी साजिद हुसैन युवाओं की पहली पसंद बने हुए है अब महिलाओं ने भी इस चुनाव मे राबिया बेगम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का ऐलान किया है।इस मौके पर निवर्तमान जिलापंचायत सदस्य मोनिका देवी,वसीम जहां, आबिदा, शहनाज, फूल जहां आदि सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।
Post Comment