×

गाइड छात्राओं द्वारा कैम्प में भोजन बनाने तथा परोसने के गुर भी सीखे गए।

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: गाइड कैप्टन रेखा उपाध्याय की अगुवाई में आदर्श कन्या इंटर कॉलेज बाजपुर की गाइड छात्राओं को हाइक पर ले जाया गया। हाइ‌किंग के लिए नजदीक का क्षेत्र आदर्श नगर वार्ड 7 को चुना गया। जहाँ पर गाइड छात्राओं ने तम्बू निर्माण, विभिन्न प्रकार के गेजेट्स निर्माण तथा कुछ विशेष गाँठों को सीखा, गाइड छात्राओं द्वारा कैम्प में भोजन बनाने तथा परोसने के गुर भी सीखे गए। इसके साथ ही वार्ड 7 में सफाई अभियान भी चलाया गया। साथ ही गाइड छात्राओं ने लोगों को शिक्षा तथा सफाई के लिए जागरूक किया, पॉलीथीन प्रयोग न करने को प्रेरित किया।गाइड कैप्टन रेखा उपाध्याय ने बताया कि हाइक का कोई उद्देश्य अवश्य होना चाहिए चाहे वह छोटा हो या बड़ा, तथा उस उद्देश्य को पूरी शक्ति लगाकर पूरा करना चाहिए।

Post Comment

You May Have Missed