टैक्टर ट्राली की टक्कर से 6 कार सवार घायल
रिपोर्ट आमिर हुसैन।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241216-WA0045.jpg)
उत्तराखंड/
काशीपुर/ऊधम सिंह नगर।
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक बाजपुर रोड स्थित आईजीएल फैक्ट्री से ड्यूटी कर कार सं. यूके06यू-3343 से घर के लिए जा रहे लोगों की कार में ट्रैक्टर ट्राली ने बाजपुर रोड पर आईजीएल के पिछले गेट के सामने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ग्राम मंडियो मानपुर जिला मुरादाबाद आसिफ (40) पुत्र मोहम्मद जान, फरमान अली (28) पुत्र मकबूल, इंतजाम (29) पुत्र मकबूल, फरियाद (29) पुत्र बन्ने, अबजिया (37) पुत्र नवाब जान व आशिक अली (44) पुत्र किफायत हुसैन घायल हो गये तथा कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान फैक्ट्रीकर्मियों व राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
Post Comment