एसडीएम ने तहसील दिवस में आई दस शिकायतें संबंधित विभागों को भेजो
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 17 दिसम्बर- तहसील सभागार में एसडीएम अमृता शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 10 शिकायतें दर्ज हुई। जिनके समाधान वास्ते संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। मौ. गाँधीनगर निवासी रवि सरना ने रामराज रोड पर सरिया विक्रेताओं द्वारा सड़क व सड़क की पटरी पर किये गये अतिक्रमण/अवैध कब्जे को हटवाये जाने, ग्राम भजुवानंगला में मुख्यमार्ग व सिंचाई नहर से सटाकर लगाये गये पेड़ों को हटवाने, सरकारी सिंचाई नहर को तोड़कर उसकी ईंटें हड़पने वालों के विरूध्द कानूनी कार्यवाही किये जाने, भाजपा नेता विमल शर्मा ने नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत नाली/नालों/नदी के किनारे हो रही झाड़ियों की सफाई करवाने, जर्जर विद्युत पोलों को बदले जाने, बाँकेनगर में लगे विद्युत पोलों पर विद्युत लाईन डाले जाने, भाजयुमो नेता शिवम दिवाकर ने पं. दीनदयाल पार्क के पीछे से मौ. बाँकेनगर को जाने वाले मार्ग की सफाई करवाने, मार्ग पर कूड़ा न डाले जाने, स्ट्रीट लाईट लगवाने व टाईल्स रोड डलवाने की माँग की। एसडीएम अमृता शर्मा ने समस्त विभागीय अधिकारियों को जनसमस्याओं का निदान प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के निदान में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, ईओ मनोज दास, एडीओ पंचायत ललित ग्वाल, सहा. समाज कल्या अधिकारी नगमा परवीन, नायब नाजिर फिरोज, संजय कुमार, महीपाल आदि थे।
Post Comment