मानवता की मिसाल पेश करती तस्वीरें……………..
क्राइम रिपोर्टर सुधीर कुमार।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_20241217-194323_WhatsAppBusiness.jpg)
कायमगंज/फर्रूखाबाद
भारत में गाय को माता का दर्ज़ा दिया जाता है, शासन -प्रशासन की ओर से गऊ माता की रक्षा तथा उनकी देखरेख का दावा किया जाता रहा पर बेसहारा गौवंशियों की अनदेखी की जा रही है| कस्बे के एक मोहल्ले में भीषण सर्दी से गाय की मौत हो गयी, वार्ड के सदस्य तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से गाय का अंतिम संस्कार किया गया| बेसहारा गौवंशियों के लिए शासन-प्रशासन मुस्तैद तो है पर ऐसी तस्वीरों को देखकर दिल पसीज जाता है,स्थानीय लोगों ने बताया कि गायों का दूध निकाल कर उन्हें छोड़ दिया जाता है यह गाय खेतों में फसलें बर्बाद करती हैं और शाम को खाने कि जुगाड़ में सड़क, मोहल्ले में आ जाती हैं जिससे कई बार दर्दनाक हादसे हो चुके हैं शहर में रात होते ही सड़क पर बेसहारा गोवंशियों के झुण्ड का जमघट शुरू हो जाता है| इससे कई बार दुर्घटनाये हो चुकी हैं इसके बाबजूद प्रशासन बेखबर है| नगर पालिका परिषद् को इस ओर ध्यान देना चाहिए इस शीत लहरी मौसम मे शासन-प्रशासन के द्वारा काउ-कोट उपलब्ध कराये जाएँ जिससे इन बेसहारा गौवंशियों को ठण्ड से जान से हाथ न धोना पड़े| दूध पीकर गाय को छोडना मानवता नहीं क्रूरता है|
Post Comment