अपना दल एस की मीटिंग में पार्टी को मजबूत बनाने और 2027 के विधानसभा चुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ने पर हुई चर्चा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241217-WA0052-1024x576.jpg)
यूपी
मसवासी/ उधमसिंह नगर: अपना दल एस की जोन मसवासी की मीटिंग का आयोजन मंगलवार को ग्राम महाराजपुर ,सरदार कमल जीत सिंह के आवास पर आयोजित की गई है,जिसके मुख्य अथिति मोहम्मद वकील, एडवोकेट, प्रदेश सचिव रहे और मीटिंग की अध्यक्षता समी मंसूरी,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक ने की,सभा का संचालन अहमद नवी सैफी, नगर अध्यक्ष ने किया,जोन अध्यक्ष मसवासी के लिए 3 नामों को फाइनल किया गया है,मोहम्मद इरफान मालिक,BDC मेम्बर, अकील अहमद,पुर्व विधान सभा अध्यक्ष, शिव लाल सागर के नामों पर चर्चा हुई है,मोहम्मद वकील, एडवोकेट ने ग्राम पंचायतों के चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आवाहन किया और कहा आने वाले 2027 विधानसभा के चुनाव में विधायक शफ़ीक़ अंसारी को अधिक से अधिक वोटों से जिताने का आवाहन किया।
सभा में साज़िद अली प्रधान ,जिला महासचिव,शाकिर अली,भूरा , शाकिर मलिक,दानिश अली,हाजी रईस अहमद,हामिद हुसैन, डॉक्टर याकूब अली,मेहबूब अली, हाफिज लियाक़त अली,जाबिर अली मेम्बर, ,मोहम्मद असजद ,ज़िला मीडिया प्रभारी,मास्टर शकील अहमद मंसूरी,तस्वीर अहमद मंसूरी, सईद मंसूरी और डॉक्टर सहजाद अहमद,मसवासी आदि ने हिस्सा लिया।
फोटो परिचय
मसवासी में अपना दल एस की मीटिंग में मौजूद पदाधिकारी
Post Comment