ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
जनपद बदायूं में दशको पुराने बुद्ध विहार के भिक्षुओं को जबरन बेदखल किए जाने के विरोध में भंते सुमित रतन के नेतृत्व में धरना शुरू कर दिया गया है। बदायूं के मझिया में कई दशकों पुराना सम्राट अशोक बुद्ध विहार है जिसमें भिक्षु गण रहते हैं। बीते दिनों जिला प्रशासन ने बगैर नोटिस दिए भिक्षुओं को बेइज्जत करके बुद्ध विहार से बाहर निकाल दिया था।
तभी से देश के भिक्षुओं एवं बौद्ध समर्थकों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया था। आज भंते सुमित रतन के नेतृत्व में बदायूं के धरना प्रदर्शन में भिक्षुओं एवं बौद्ध समर्थकों की अपार भीड़ उमड़ी। जिसमें डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, YBS के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश बौद्ध, युवा शाक्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक शाक्य, भिलोलिया बुद्ध महोत्सव के अध्यक्ष इं0 जयप्रकाश शाक्य, संकिसा बोधि पुस्तकालय के अध्यक्ष भिक्षु चेतसिक बोधि, सहित हजारों लोग शामिल हुए। कई संगठन की मौजूदगी में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें प्रमुख रूप से बुद्ध विहार की पूर्व की स्थिति को बहाल करने, भिक्षुओं को बुद्ध विहार से जबरन निकालने वाले दरोगा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने आदि की मांगे शामिल है। एसडीएम ने मांगों को पूरा करने के लिए 5 दिन की मोहलत मांगी है। विश्व सुमित रन मीडिया के माध्यम से घोषणा की है कि यदि 5 दोनों तक मांगे नहीं मानी गई तो वह लोग जोरदारी से प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकालेंगे। धरना प्रदर्शन में पत्रकार सुशील शाक्य भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *