×

बन्नाखेड़ा पुलिस ने तीन भट्टी तोड़ी 5000 ली ,शराब का लहन नष्ट किया

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कवींद्र शर्मा पुलिस फोर्स के साथ कच्ची अबैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए ग्राम केला बनवारी व ग्राम उझानी दुली क्षेत्रांतर्गत जंगल में नाले के बगल में बनाई गई 03 अवैध शराब की भट्ठी तोड़ी गई व लगभग 5000 लीटर लहन नष्ट किया गया व अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए। कच्ची शराब बनाने वाले शराब माफिया मौके से फरार हो गए। चौकी इंचार्ज कवींद्र शर्मा की कार्यवाही से कच्ची अवैध शराब माफिया में हड़कंप मच गया।पुलिस टीम का विवरण बन्ना खेड़ा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा,ए एसआई गिरीश चंद जोशी,कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार,विपिन चंद्र आदि मौजूद थे।

Previous post

सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेल महोत्सव का आयोजन किया

Next post

महाराष्ट्र में आंबेडकर प्रतिमा को खंडित करने पर विरोध भीम आर्मी जय भीम संगठन के पदाधिकारियों ने अराजक तत्व पर कार्रवाई की मांग की

Post Comment

You May Have Missed