सिंघावली अहीर पुलिस ने 04 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ सिंघावली अहीर पुलिस ने 04 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार सिंघावली अहीर थाने के उ, नि कपिल कुमार, उ, नि, सोनू कुमार, विपिन सिरोही, अकुल कुमार ,शादाब खान की संयुक्त टीम ने दबिश देकर आशिफ पुत्र अफसर निवासी ग्राम पिलाना थाना सिंघावली अहीर, साबिर पुत्र शफीक निवासी ग्राम सिंघावली अहीर, जुनैद पुत्र हबीब निवासी अमीन नगर सराय थाना सिंघावली अहीर, अरूण पुत्र मंगलसैन निवासी कस्बा अमीनगर सराय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
Post Comment