×

सैंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाजपुर में खेल महोत्सव का समापन समारोह

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधम सिंह नगर: सैंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाजपुर में खेल महोत्सव के उद्घाटन की भांति समापन समारोह भी जोश, उत्साह से किया गया। खेल महोत्सव का समापन मुख्य अतिथि डॉ शशि जोशी जी के द्वारा किया गया। डॉ शशि जोशी एक महान लेखिका , कवयित्री व शिक्षिका हैं। उनकी विद्वता का प्रमाण उनके द्वारा रचित पुस्तकें हैं। डॉ शशि जोशी ने खेल कार्यकमों की सराहना करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सि. शाइनी पॉल को खेलो के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि किसी भी काम को करने के लिए एक जुनून व जज्बे का होना बहुत जरूरी है। हमें कोशिश करने से कभी भी चूकना नहीं चाहिए। यदि हम कोशिश करें तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। डॉ शशि जोशी सैंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की भूतपूर्व शिक्षिका है , उन्होंने अपने शिक्षण के दिनों को याद करते हुए कुछ स्वर्णिम अनुभव भी बच्चों के साथ साझा किए।डॉ जोशी विद्यार्थियों के खेलों के प्रति रुझान व योग इत्यादि से बहुत प्रभावित हुई ।उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Post Comment

You May Have Missed