×

एपी पब्लिक स्कूल में क्रिसमस की धूम, नन्हे मुन्ने बच्चों ने केक काटकर मनाया क्रिसमस डे

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर स्थित एपी पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने केक काटकर क्रिसमस मनाया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे सांता क्लॉस बने नजर आए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका कायमगंज अध्यक्ष डॉक्टर शरद गंगवार व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रीता गंगवार सम्मिलित हुए मुख्य अतिथियों ने बच्चों के कार्यक्रम का उत्साह वर्धन किया और जमकर प्रसन्नता की। मुख्य अतिथि डॉ शरद गंगवार ने कहा कि विद्यालय सिर्फ चंद ईंटों की इमारत नहीं होती अपितु यह संस्कारों की वह पाठशाला है जहां बच्चों को उनके नैतिक कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया जाता है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा रीता गंगवार ने कहा कि यदि किसी को विविधता देखनी हो तो वह विद्यालय में जाकर देखें जहां एक ही प्रांगण में सभी धर्म के उत्सव समानता के साथ मनाए जाते हैं। वहीं प्रधानाचार्य डॉ अंजली पांडे ने कहा कि यदि विद्यार्थी जीवन में ही बच्चों को उचित अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाए और बच्चों में अनुशासन का भाव जागृत हो जाए तो इसी अनुशासन के बल पर वह अपने जीवन की बड़ी से बड़ी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।इस कार्यक्रम में अंशुल,अनीता, श्वेता, सोनम, आयुष रस्तोगी, कोऑर्डिनेटर उमा गुप्ता व भाजपा जिला मंत्री अवनीश चतुर्वेदी समेत आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

Previous post

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर शमसाबाद नगर में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन

Next post

एपी पब्लिक स्कूल में क्रिसमस की धूम, नन्हे मुन्ने बच्चों ने केक काटकर मनाया क्रिसमस डे

Post Comment

You May Have Missed