×

आधार कार्ड बनबाने व सभलबाने के लिए भटक रहें लोग

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आधार कार्ड बनबाने व सभलबाने के लिए इधर उधर भटक रहें है। एक तरफ तो शासन ने हर चीज मे आधार मस्ट कर दिया है और वहीं दूसरी तरफ इसको बनबाने व सभलबाने के पुख्ता इंतजाम नहीं किये है और जो इंतजाम किये भी है वह तो भगवान ही भरोसे हैं। कायमगंज नगर मे पहले तो लोकवाणी केंद्रों पर भी आधार कार्ड बन व सभल जाते थे लेकिन शिकायते मिलने के कारण यह काम वहां से हटाकर नगर मे तीन सरकारी स्थानों पर आधार कार्ड बनबाने का कार्य सौपा गया। एक तो वीआरसी पर दूसरा ग्रामीण बैंक व तीसरा पोस्ट ऑफिस जब वीआरसी पर पूँछा गया तो वहां बताया कि यहाँ पर केबल सरकारी स्कूलों कक्षा 8 तक के बच्चों के ही आधार बन व सभल रहें है बाकी किसी का नहीं।अब बात करते है पोस्ट ऑफिस की जहाँ 10 दिन से न तो आधार बन रहें है न ही सभल रहें है जब इसबारे मे पोस्ट ऑफिस के बड़े बाबू जसवीर सिंह से बात करनी चाही तो वह ऑफिस मे नहीं मिले। फ़ोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को सॉफ्टवेयर क्रेप्ट हो गया था इंस्टॉल नहीं हो पाया। यू आई डी आई कोड लखनऊ मेल कर दिया है जब वहां से आएगा तब आधार बनना व संभालना शुरू हो जायेगा।

Post Comment

You May Have Missed