राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी कल बागपत दौरे पर, कार्यकर्ताओं में उत्साह
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241228-WA0047-1024x683.jpg)
बागपत। राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी कल एक दिवसीय दौरे पर बागपत पहुंचेंगे। दौरे के दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे। श्रीकांत त्यागी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और उनके कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
जिला अध्यक्ष आशीष वशिष्ठ ने बताया कि श्रीकांत त्यागी कल ज़िले के विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह बरनावा, दौलतपुर, खेकड़ा, सिंगोली तगा, बड़ागांव और सुभानपुर गांव में जनसभाएं करेंगे।
गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी लोकसभा 2027 के चुनाव में प्रत्येक सीट पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर चुके हैं। इसके साथ ही जिला पंचायत चुनाव में भी हर सीट पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में हैं। उनके इस दौरे को आगामी चुनावों की रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
श्रीकांत त्यागी का कार्यक्रम बरनावा गांव से शुरू होगा, जहां वह पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दौलतपुर, बड़ागांव, सिंगोली तगा और अंत में सुभानपुर गांव में जन चौपाल को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे।
Post Comment