रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत /बागपत थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब यूपी-112 पर सूचना मिली कि सिंघावली अहीर, हिसावदा और बसौद गांवों में चोरी की साजिश के तहत अज्ञात लोग ड्रोन उड़ा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना सिंघावली अहीर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और संबंधित गांवों में मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की।
गहराई से की गई जांच में यह बात सामने आई कि ड्रोन से चोरी की साजिश की सूचना पूरी तरह से भ्रामक और झूठी थी, जिसे केवल दहशत और भ्रम फैलाने के उद्देश्य से फैलाया गया था। पुलिस ने बिना समय गंवाए कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि इन व्यक्तियों द्वारा झूठी सूचना फैलाकर जनता में डर पैदा करने का प्रयास किया गया था, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार है
पाल सिंह पुत्र रामकुमार (ग्राम सिंघावली अहीर)
वली पुत्र रहमूतल्ला (ग्राम बसौद)शाहिद पुत्र बाबू (ग्राम बसौद)
सलीम पुत्र ताज मौ० (ग्राम बसौद) फुरकान पुत्र इकबाल (ग्राम हिसावदा) नौशाद पुत्र उमरिन (ग्राम हिसावदा) आमिर पुत्र यामीन (ग्राम हिसावदा आकिल पुत्र नूरहसन (ग्राम बसौद उस्मान पुत्र महमूद (ग्राम बसौद)
पुलिस की अपील:जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की असत्य या भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें और ना ही इस तरह की सूचनाएं फैलाएं। ऐसा करना कानूनन अपराध है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।