रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ अभियान के तहत पुलिस व अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी के चलते गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए न्यायालय ने पांच-पांच वर्ष के कारावास एवं 20-20 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।
जानकारी के अनुसार अभियुक्त देवेन्द्र, रविन्द्र एवं संजीव, पुत्रगण महावीर, निवासी ग्राम बरवाला, थाना समालखा, जनपद बागपत के विरुद्ध थाना खेकड़ा पर मुकदमा संख्या 201/2008, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया गया था।उक्त अभियोग को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत चिन्हित किया गया था। पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देश पर अभियोजन विभाग द्वारा प्रभावी पैरवी की गई, जिसका परिणाम यह रहा कि 28 जुलाई 2025 को न्यायालय अपर जिला जज एफटीसी प्रथम, बागपत द्वारा तीनों अभियुक्तों को पांच वर्ष के कठोर कारावास एवं 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।मुख्य अभियुक्त अमन सिंह कोटे, पेशकार थाना खेकड़ा एवं श्री इन्द्रपाल, एडीजीसी जनपद बागपत की सक्रिय भूमिका इस निर्णय में प्रमुख रही।
पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने कहा कि अपराधियों को सजा दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है। ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत जनपद में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।