रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/बड़ौत/बिनौली गांव में रविवार को विधायक निधि से निर्मित इंटरलॉकिंग रोड का छपरौली विधायक डा.अजय कुमार ने लोकार्पण किया।ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
योजना के अंतर्गत 24.32 लाख की लागत से कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर विधायक ने लोकार्पण किया।क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनकी प्राथमिकता है। छपरौली से किशनपुर बिराल सड़क मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। पूर्वी यमुना नहर की सिंचन क्षमता पुनर्स्थापना के प्रयास किये जा रहे हैं, हिंडन नदी पर झुंडपुर तथा कृष्णा नदी पर असारा में पुल पर बनवाने का प्रयास भी जारी है। पिछ्ले वित्तीय वर्ष में विधानसभा क्षेत्र में 93 सड़के स्वीकृत करायी गई, कुछ सड़को पर निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। चौगामा क्षेत्र के राजवाहो एवं कई माइनरो की पटरी पर करीब 45 किमी पक्का कराया जा रहा है। कांहड देवी मंदिर का 70 लाख की लागत से शीघ्र जीर्णोद्धार होगा। कुर्डी और गांगनौली में स्टेडियम निर्माण के प्रस्ताव पर कार्रवाई जारी है। रालोद किसान मजदूर के हकों के लिए लड़ाई लड़ रहा है।
पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह तोमर, श्रीपाल धामा राजू तोमर सिरसली, रामपाल हिलवाडी, उपेंद्र प्रधान, रामपाल प्रधान, कुलवीर सिंह, मास्टर अमित धामा, सुधीर तोमर, गुलबीर सिंह, रविंद्र हट्टी, गगन धामा, विवेक धामा निशांत धामा एडवोकेट मोहित सोलंकी, आकाश सोलंकी, टोनी धामा, जब्बार आदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *