नार्थ ज़ोंन मुएथाई चैंपियनशिप 2024 मैं उत्तराखण्ड टीम से 28 खिलाडी करेंगे प्रतिभाग
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_20241229-214300_Google.jpg)
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर; यूनाइटेड मुएथाई एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में 30 व 31 दिसंबर 2024 को जम्मू कश्मीर के पुलिस ग्राउंड बॉक्सिंग रिंग मे नॉर्थ जॉन चैंपियनशिप 2024 आयोजित की जा रही है जिसमे उत्तराखण्ड राज्य के 28 खिलाडी प्रतिभाग करेंगे यूनाइटेड मुएथाई एसोशियेशन ऑफ उत्तराखण्ड के महासचिव यतेन्द्र कुमार ने बताया की नार्थ ज़ोंन के पंजाब , हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश , राजस्थान, उत्तराखण्ड , दिल्ली ,जम्मू कश्मीर आदि राज्यों के लगभग 600 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे और बताया मुएथाई बैंकॉक थाईलैंड का नेशनल गेम है जिसे ओलंपिक काउंसिल ऑफ़ एशियन और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी द्वारा रिकॉग्नाइजड है जिसमे उत्तराखण्ड के खिलाड़ी जिनके नाम इस प्रकार है बालिका वर्ग मे – करुणा लखेरा, पलक बलुटिया, कुमकुम बिष्ट, निकिता सती,
अपराजिता श्रीवास्तव, प्रियांशी साह, दीपिका आर्या, गायत्री सिंह ,लक्ष्मी,व बालक वर्ग मे -हर्षित कुमार, ईश्वर, प्रियांश, लक्षित शर्मा , कुशाग्र बलुटिया, सन्दर्भ मनराल, आर्यन टमटा, तरुण साह, ऋतिक डासीला, उमंग बिष्ट, तन्मय तिवारी, मानस बिष्ट, सिद्धार्थ जोशी, वत्सल जोशी,मयंक सिंह रैकवाल, कार्तिक सनवाल, निकुंज सिंह रावत, मो उफैज, आदित्य सभी खिलाड़ी उत्तराखण्ड से प्रतिभाग करेंगे उत्तराखंड टीम आज जम्मू के लिए रवाना हुई जिसमे उत्तराखण्ड मुएथाई टीम के कोच की भूमिका मे श्री देवेंद्र रावत,टीम मैनेजर की भूमिका मे श्रीमती अनिता लखेरा व विक्रम सिंह, होंगे वही इन सभी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर यूनाइटेड मुएथाई एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष श्री विनोद लखेरा व महासचिव् श्री यतेंद्र कुमार,हेमराज बिष्ट,लेख राज सिंह,अमित चौधरी,सुनील मिश्रा, अंश कुमार,सुमन साह, मनोज उत्प्रेती,शालिनी भट्ट आदर्श शर्मा कुनाल सागर,विक्की मुखिया,सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Post Comment