×

ब्लाक स्तरीय नालेज शेयरिंग नवाचार मेले का हुआ आयोजन, 76 शिक्षकों ने लिया भाग

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सोमवार को नगर से सटे गांव घसिया चिलौली स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षा योजना के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय नालेज शेयरिंग नवाचार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 76 शिक्षकों ने अपने शिक्षण अधिगम सामग्री को प्रस्तुत किया, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश पाल, डायट मेंटर निधि व डायट से नामित पर्यवेक्षक मेधा एवं संदर्भदाता फतेहगढ़ के राजकीय इंटर कालेज के सहायक अध्यापक इरफान अली, परिषदीय विद्यालय जिजपुरा के अध्यापक सुबोध कुमार अग्निहोत्री, एआरपी संदीप बर्धन, जसविंदर, ओमदत्त शर्मा, कुलदीप यादव की ओर से नवाचार नालेज शेयरिंग कार्यक्रम में टीएलएम के विषय में जानकरी प्राप्त की गई। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट शिक्षण अधिगम सामग्री का चयन करते हुए सीएस नीवलपुर की प्रथम रुचि गंगवार, द्वितीय स्थान प्राथमिक मुडौल की किरन सागर, तृतीय स्थान अताईपुर जदीद परिषदीय विद्यालय की असमी नाज ने प्राप्त किया। इस दौरान अतिथियों ने विजेता शिक्षकाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक नेता आर्येंद्र यादव, निर्देश गंगवार, अश्वनी चतुर्वेदी, मुकेश कुमार, उदय यादव, जुल्फकार अहमद, अमीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed