कमरा गर्म रखने के लिए जलाई अंगीठी से बनी गैस 3 लोगों की हालत बिगड़ी।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
पड़ रही कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए क्षेत्र के गांव कुंअरपुर निवासी मधु (40) पत्नी मनोज शेजल (22) पुत्री दुर्गेश व नैतिक (13) पुत्र मनोज ने सोमबार की देर शाम ठंड से राहत पाने के घर के कमरे मे कोयले डाल कर अंगीठी जलाई पहले तो सभी लोग अंगीठी पर हाथ तापते रहें उसके बाद जब ज्यादा रात हो गई तो जलती हुई अंगीठी कमरे मे रख दरवाजा बंद कर सभी लोग सो गए। रात भर जलती हुई अंगीठी से गैस बन गई जिसमे उक्त तीनों लोगो की हालत बिगड़ गई। अन्य परिजन उक्त तीनों को गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ तीनों का इलाज हुआ।
Post Comment