राधा यादव ने जरूरतमंद लोगों को दिए 10 राजाई, 50 गर्म लोई,60 कम्बल
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: भयंकर सीत लहर के चलते एडवोकेट राधा यादव पत्नी समाजसेवी प्रेम सिंह यादव और इनकी 3 वर्षीय पुत्री स्वर्णिम यादव द्वारा नव वर्ष के पावन अवसर पर उपजिलाधिकारी डॉ अमृता शर्मा को जरूरतमंद लोगों के लिए 10 राजाई 50 गर्म लोई 60 कम्बल और सिकाई करने के लिए 100 पानी की बोतले दी गई।जिससे इस ठिठुरती हाड़ कंपाती ठंड में बेसहारा और गरीब लोगों की मदद हो सके। इस मौके पर अभय कुमार यादव,निर्भय यादव मौजूद रहे।
Post Comment