×

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने की हाथरस कांड के पीड़ित परिजनों व घायलों से की भेंट

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने की हाथरस कांड के पीड़ित परिजनों व घायलों से की भेंट
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद ने हाथरस पहुंचकर सत्संग के दौरान मची भगदड़ की दुर्घटना के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। साथ ही चंद्रशेखर आजाद द्वारा अस्पताल में पहुंचकर घायलों से भी मुलाकात की। चंद्रशेखर आजाद द्वारा दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक जताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देने तथा मृत्यु को के परिजनों को इस दुखद घड़ी में साहस प्रदान करने की प्रार्थना की गई। साथ ही चंद्रशेखर आजाद द्वारा दुर्घटना में घायलों से मुलाकात करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की गई। इस अवसर पर उन्होंने मृतकों के परिजनों व घायलों को आजाद समाज पार्टी की ओर से हर संभव मदद किए जाने का भी आश्वासन दिया गया।

Post Comment

You May Have Missed